Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 15 जनवरी 2022

RRB NTPC Result : आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी बिलासपुर और आरआरबी मुजफ्फरपुर डिविजन ने जारी किया सीबीटी-1 का रिजल्ट



 RRB NTPC Result : आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी बिलासपुर और आरआरबी मुजफ्फरपुर डिविजन ने जारी किया सीबीटी-1 का रिजल्ट

RRB NTPC Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) के बेंगलुरु, आरआरबी बिलासपुर और आरआरबी मुजफ्फरपुर डिविजन ने आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (CBT-1) का रिजल्ट घोषित कर दिया  गया है। आरआरबी मुजफ्फरपुर की वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट अपलोड किया जा चुका है। इसके साथ ही कुछ वेबसाइट्स पर अभी एनटीपीसी की वेबसाइट्स पर अपलोड किया जा रहा है। रेलवे भर्ती  बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में  कहा गया है कि आरआरबी एनटीपीसी दूसरे स्टेज सीबीटी के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची दी जा रहे रही  जो कि प्रथम चरण की सीबीटी परीक्षा के आधार पर बनी है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 01/2019 के तहत एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया है उनके रोल नंबर दिए जा रहे हैं। हालांकि अभी सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर रिजल्ट अपलोड नहीं गया है।  जिन अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी -1 में किसी आरक्षित वर्ग के तहत हुआ है उनकी उम्मीदवारी सभी चरणों में  उस आरक्षित वर्ग तहत ही मानी जाएगी। दूसरे चरण की सीबीटी में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान संबंधित आरक्षित अभ्यर्थी को आरक्षण से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।

रेलवे की इस भर्ती के तहत सभी पदों के लिए वेतन 7वें वेतन आयोग के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। दूसरे चरणब की सीबीटी के लिए पात्र अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में आखिरी समय तक चयनित घोषित न होने पर सीबीटी-2 के आधार पर नौकरी पाने का दावा नहीं कर सकते।

यहां हम आपकी सहूलियत के लिए सभी आरआरबी की वेबसाइट्स के Direct Link दे रहे हैं - 

RRB NTPC Result Link for Muzaffarpur

Ahmedabad,  

Patna,   

Ajmer ,  

Allahabad,

Banglore ,  

Bhopal.  

Bhubaneshwar,  

Bilaspur,  

Chandigarh,  

 Chennai,  

 Guwahati,   

Jammu.  Kolkata,  

Malda,  Mumbai,

 Muzaffarpur,  

Ranchi

Secunderabad,

 Siliguri, 

Trivendr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें