15 January 2022 Current Affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का शुभारंभ किसने किया है ?
Ans – सुभाष सरकार
Q. 2 हाल ही में दक्षिण कोरिया के POSCO ने भारत के किस राज्य में स्टील मिल स्थापित करने के लिए अडाणी समूह से समझौता किया है ?
Ans – गुजरात
Q. 3 हाल ही में सुकुवां-धुकुवां बांध को इंटरनेशनल कमीशन ऑन इरिगेशन एंड ड्रेनेज ( ICID ) द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज इरिगेशन कैटेगरी में चुना गया है | यह बांध कहाँ स्थित है ?
Ans – झाँसी, उत्तर प्रदेश
Q. 4 सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की है ?
Ans – इंदु मल्होत्रा
Q. 5 हाल ही में भारत सरकार ने जीवन बीमा निगम ( LIC ) में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है ?
Ans – 20 प्रतिशत
Q. 6 हाल ही में जारी ‘इंडिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट 2021’ के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे अधिक वन कहाँ है ?
Ans – मध्यप्रदेश
Q. 7 हाल ही में भारत के सबसे बुजुर्ग मादा भालू ‘गुलाबो’ का निधन कहाँ हुआ है ?
Ans – मध्य प्रदेश ( वन विहार राष्ट्रीय उद्यान )
Q. 8 हाल ही में ‘अलीखान स्माइलोव’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
Ans – कजाकिस्तान
- ISRO की स्थापना कब हुई ? – 15 अगस्त 1969
- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है ? – डॉ. विक्रम साराभाई
- सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है ? – श्रीहरिकोटा
- इसरो के 9वें अध्यक्ष – के. सिवान
- इसरो के 10वें अध्यक्ष – एस. सोमनाथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें