Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 15 जनवरी 2022

खुलासा : 24 साल बाद फर्जी हस्ताक्षर से नौकरी पाने का मुकदमा दर्ज



 खुलासा : 24 साल बाद फर्जी हस्ताक्षर से नौकरी पाने का मुकदमा दर्ज

समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्था सिलाई, कढ़ाई और बुनाई प्रशिक्षण एवं उत्पाद केंद्र दारागंज में तैनात एक महिला कर्मचारी पर प्रबंधक के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कराकर नौकरी पाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत पर 24 साल बाद दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा पत्रावली गायब करने का भी आरोप है। सिलाई, कढ़ाई केंद्र के प्रबंधक पंकज शुक्ला ने पुष्पा श्रीवास्तव के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि अलोपीबाग की रहने वाली पुष्पा श्रीवास्तव ने फर्जीवाड़ा करके वेतन ले रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जांच शुरू हुई। पुष्पा को साक्ष्यों के साथ बयान के लिए बुलाया गया। उन्हें नोटिस भेजा गया। जांच कमेटी के सामने पुष्पा ने अपना पक्ष रखा लेकिन नियुक्ति की मूल प्रति नहीं प्रस्तुत कर सकी। आरोप लगा कि 30 जून 1997 को कूटरचित और फर्जी हस्ताक्षर करके उनकी नियुक्ति की गई। इसकी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से भी जांच कराई गई। प्रबंधक का हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह दूसरा मुकदमा पुष्पा के खिलाफ पत्रावली गायब करने का दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि शिकायत मिलने पर उपप्रबंधक सिलाई कढ़ाई के प्रमोद शुक्ल ने जांच की थी। उनकी जांच में पुष्पा के खिलाफ पत्रावली गायब करने की पुष्टि हो गई। अब दारागंज पुलिस फर्जीवाड़ा और पत्रावली गायब करने का, दोनों मुकदमों की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें