Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी परिणाम के खिलाफ बिहार के स्टेशनों में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कई घंटों तक ट्रेन को रोका


 

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी परिणाम के खिलाफ बिहार के स्टेशनों में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कई घंटों तक ट्रेन को रोका

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 में शामिल हुए छात्रों ने पटना और आरा रेलवे स्टेशन पर परिणाम के खिलाफ धरना दिया व प्रदर्शन किया। सीबीटी -2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 15 जनवरी 2022 को जारी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 जारी किए गए थे। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर सवाल उठाए थे। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसे लेकर उम्मीदवारों ने सवाल उठाए हैं। कई उम्मीदवारों ने  सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध जताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने स्तरीय परिणाम को जारी किया है। जिससे लाखों अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सूचना दी है कि प्रदर्शनकारियों ने करीब 5 घंटे तक ट्रेन को रोका, यह किसी भी मुद्दे को हल करने का तरीका नहीं है। हम मुख्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। 

छात्रों ने लगाया परिणाम पर धांधली का आरोप 

आक्रोषित प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है। नाराज छात्र आरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जम गए। साथ ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी छात्रों ने पांच से छह घंटे तक रेलवे ट्रैक को जमा करते हुए हंगाम किया।  छात्रों के हंगामे की वजह से राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति दिल्ली के लिए रवाना नहीं हो पाई। नाराज प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों को रेल और पुलिस प्रशासन ने लगातार समझाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों के हंगामे की वजह से स्टेशन के दोनों दिशा की तरफ जाने वाले दर्जनों ट्रेनें एक जगह पर ही खड़ी रहीं। 

मंत्रालय ने दी थी सफाई

छात्रों द्वारा विरोध जताने पर रेल मंत्रालय ने बीते दिनों सफाई भी दी थी। रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि यह कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था कि दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 2) के लिए सात लाख अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि दूसरे चरण में पांच अलग-अलग स्तरों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होती है और इसमें एक उम्मीदवार को पात्रता, योग्यता और विकल्प के अनुसार एक से अधिक स्तरों के लिए चयनित किया जा सकता है। इसलिए सात लाख रोल नंबरों की सूची में कुछ नाम एक से अधिक सूची में दिखाई देंगे।

कई ट्रेनें हुई प्रभावित, किया गया डायवर्ट

प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों के हंगामे की वजह से रेलवे को कई ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट करना पड़ा। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को बिहार के किउल जंक्शन से होते हुए गया और फिर आनंद विहार की तरफ रवाना किया गया। छात्रों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रेक जमा रहा, जिसकी वजह से इस ट्रेन को डायवर्ट किया गया। दो घंटे तक तक पटना जंक्शन पर भागलपुर इंटरसिटी और कोशी एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रहीं। इन ट्रेनों को पाटलिपुत्र से होते हुए हाजीपुर और फिर शाहपुर पटोरी से बरौनी की तरफ भेजा गया।  पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। छात्रों के प्रदर्शन से इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। इस एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। वहीं, हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। इस ट्रेन को भी रोककर रखना पड़ा।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें