SSC CGL: इन 18 सरकारी पदों पर आवेदन कर सकते हैं 30 साल के ग्रेजुएट उम्मीदवार, पढ़ें डिटेल्स
SSC CGL Registration 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2021-22 के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है। जो केंद्र सरकार के पदों जैसे SI, टैक्स असिस्टेंट C, UDC, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, JSO, इंस्पेक्टर, ASO, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिस, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर समेत आदि पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2022 है।
भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
इस आयु सीमा के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- 18-27 साल- उम्मीदवार का जन्म 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- 20-30 साल- उम्मीदवार का जन्म 02-01-1992 से पहले और 01-01-2002 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- 18-30 साल- उम्मीदवार का जन्म 02-01-1992 से पहले और 01-01-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- 18-32 साल- उम्मीदवार का जन्म 02-01-1990 से पहले और 01-01-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
आपको बता दें, इस लेख में, हम उस पद की डिटेल्स देने जा रहे हैं जिसके लिए 18 से 30 साल की आयु के उम्मीदवार SSC CGL 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।आइए SSC CGL 2022 भर्ती प्रक्रिया के तहत 18-30 वर्ष की कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर नजर डालते हैं:
1- CAG के तहत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
2- CAG के तहत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
3- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
4- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
5- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स में इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स
6- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (CGST & Central Excise)
7- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (Preventive Officer)
8 सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (Examiner)
9- डायरेक्टोरेट इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू में असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर
10- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में इंस्पेक्टर
11- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर
12- इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट
13- अन्य मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट, ऑर्गेनाइजेशन में असिस्टेंट का पद
14- नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में असिस्टेंट
15- नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) में रिसर्च असिस्टेंट
16- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में सब इंस्पेक्टर
17- स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन में जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर
18- रजिस्ट्रार सेंट्रल ऑफ इंडिया में स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें