UP Board Exams 2022: अगर कोरोना की वजह से रद्द होती हैं बोर्ड परीक्षाएं तो जान लें छात्रों को पास करने के लिए कौन सा फार्मूला लगा सकता है बोर्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) राज्य में जल्द ही दसवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक यह परीक्षाएं एक जनवरी 2022 से 10 जनवरी तक आयोजित होंगी। इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तकरीबन 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 28लाख छात्र दसवीं में तो 24लाख छात्र बारहवीं की परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
कब तक हो सकती है परीक्षा
UPMSB के मुताबिक दसवीं और बारहवीं के थ्योरी की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है। जबकि यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल की परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू किए जा सकते हैं। UPMSB जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक डेटशीट जारी कर सकती है। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं इन चुनावों के बाद ही आयोजित की जाएंगी।
अगर रद्द होती है परीक्षा तो छात्रों को ऐसे किया जा सकता है पास
कोरोना महामारी के तीसरे लहर की वजह से अगर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द करती है,तो छात्रों का रिजल्ट बोर्ड पिछले साल के फार्मूले के आधार पर तैयार कर सकती है। गौरतलब है 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने के बाद बारहवीं के छात्रों के रिजल्ट में 50प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11की परीक्षा को दिया गया था। वहीं दसवीं के रिजल्ट के लिए कक्षा 9 के अंको को 50 प्रतिशत तथा कक्षा 10 के प्री-बोर्ड के अंको को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें