UPPSC PCS Mains Exam 2021 : यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर जारी किए ये 13 दिशानिर्देश, जानें क्या हैं ये नियम
UPPSC PCS Mains Exam 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने 28 जनवरी से 31 जनवरी के होने जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं। यूपीपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद शहरों में किया जा रहा है। आयोग ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
दिशानिर्देशों में आयोग ने कहा है कि कोई भी उम्मीदवार परीक्षा हॉल में मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज लेकर प्रवेश नहीं करेगा। मोबाइल स्विच ऑफ करके भी अंदर लेकर जाने की इजाजत नहीं है। परीक्षा के अंतिम 30 मिनट के दौरान शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। कोविड-19/ओमिक्रोन को देखते हुए उम्मीदवारों को फेस कवर/ मास्क पहनकर ही परीक्षा भवन/कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
उम्मीदवार अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल, सेनेटाइजर भी साथ रखें और सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों पालन करें।खांसते या छीकते समय टीश्यू पेपर/रूमाल से मुंह और नाक को ढकें एवं इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर डस्टबिन मे ही डालें। किसी भी उम्मीदवार को बुखार, खांसी आदि की समस्या हो तो उसके बैठने की व्यवस्था अलग कक्ष में की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें