UPPSC : एसीएफ आरएफओ भर्ती परीक्षा की कटऑफ और अभ्यर्थियों के मार्क्स जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) भर्ती परीक्षा-2017 से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश के अनुसार प्राप्तांक एवं कटऑफ 19 से 25 जनवरी तक आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे। जिसे अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि के आधार पर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने से पहले मोबाइल पर ओटीपी भी प्राप्त होगा। इसे डिटेल्स के साथ डालना होगा।प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक से संबंधित कोई भी प्रार्थनापत्र सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें