UPSC Result 2020: यूपीएससी सीविल सर्विस परीक्षा 2020 की रिजर्व लिस्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। रिजर्व लिस्ट के आधार पर 75 और उम्मीदवारों के नामों की की अनुशंसा की गई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट 24 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था। 836 वैकेंसी के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, केंद्रीय सेवा में ग्रुप क, ग्रुप ख में 761 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।
जिन 75 उम्मीदवारों का चयन हुआ है उनकी सूची यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है। आयोग ने कहा कि रोल नंबर 0806225, 0867284, 1200240 और 5815776 वाले चार उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें