UPTET 2021: राज्य में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, क्या फिर से बदलेगी UPTET के आयोजन की तारीख, जानें यहाँ
उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार तकरीबन 21लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन (UPTET) का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा किया जाता है। UPTET 2021 के आयोजन के लिए UPBEB ने 23 जनवरी 2022 की तारीख निर्धारित की है। यह परीक्षा पहले 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। UPTET 2021 के लिए अभ्यर्थियों से सात अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे।
क्या फिर से बदलेगी UPTET के आयोजन की तारीख :
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभ्यर्थियों को यह चिंता सताने लगी है कि कही इसके आयोजन को फिर से स्थगित ना कर दिया जाए। गौरतलब है कि इस परीक्षा में तकरीबन 21लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए इसका आयोजन एक दिन में पूरा करना UPBEBके लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। हालांकि, UPBEB सभी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा को आयोजित करेगी और साथ ही बोर्ड ने अभी इस परीक्षा को स्थगित करने या इसके आयोजन की तारीख को बदलने के संबंध में कोई सूचना भी जारी नहीं कि है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस संबंध में चिंता करने की जरूरत नहीं है और उन्हें अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड :
UPBEB ने इस परीक्षा के आयोजन की तारीख जारी करने के साथ ही इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा इस संबंध में जारी किए गए नोटिस के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वो 12जनवरी के बाद अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही UPBEB ने यह भी ऐलान किया है की इस परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें