UPTET Admit Card 2022 : कल जारी होंगे यूपीटीईटी एडमिट कार्ड, updeled.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
UPTET Admit Card 2022 : 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। परीक्षार्थी इन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले केंद्र निर्धारण का काम शुक्रवार को पूरा हो चुका है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं।
28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 2554 व 1747 केंद्र निर्धारित थे। शासन ने दोबारा परीक्षण करते हुए नये सिरे से केंद्रों का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद प्राथमिक में मात्र 22 और उच्च प्राथमिक की परीक्षा के लिए 14 केंद्र कम हुए हैं।
यूपी-टीईटी के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को केंद्र तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी रोडवेज बसों के कंडक्टर को दिखाएंगे।
UPTET से जुड़ीं नई महत्वपूर्ण तारीखें
- प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 12 जनवरी 2022
- परीक्षा की तारीख- 23 जनवरी 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 27 जनवरी 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी 2022
- अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 23 फरवरी 2022
- परिणाम जारी होने की तारीख- 25 फरवरी 2022
यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें