Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 24 जनवरी 2022

UPTET : यूपीटीईटी अभ्यर्थियों को गणित ने खूब उलझाया, जानें पेपर देने के बाद क्या बोले परीक्षार्थी



UPTET : यूपीटीईटी अभ्यर्थियों को गणित ने खूब उलझाया, जानें पेपर देने के बाद क्या बोले परीक्षार्थी

यूपीटीईटी के दोनों पालियों में प्रश्न पत्र सामान्य रहे। सिर्फ गणित विषय ने अभ्यर्थियों को परेशान किया। पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, बाल विकास, गणित के प्रश्न थे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व में 28 नवम्बर को निरस्त हुई परीक्षा की पहली पाली में आधे से ज्यादा प्रश्न पत्र हल कर लिया था। निरस्त हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र की तुलना में रविवार को हुई प्रश्न पत्र में सिर्फ गणित के सवाल के मुश्किल थे। वहीं दूसरी पाली में सामान्य विषय के प्रश्न औसत थे और चयनित विषयों में स्तरीय सवाल पूछे गए थे। दोनो ही पालियों में 150-150 अंक के लिए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक था।

लखनऊ की एक यूपीटीईटी अभ्यर्थी मानसी मिश्रा  ने कहा कि हिन्दी, अंग्रेजी के प्रश्न पत्र सरल थे। वहीं गणित से सम्बंधित सवालों ने थोड़ा परेशान किया। जिनको हल करने में अन्य विषयों से थोड़ा ज्यादा समय लगा। एक अन्य निदा फातिमा ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्कैनिंग थी। एक बार परीक्षा पूर्व स्थगित हो चुकी है इसलिए पुलिस की सर्तकता ज्यादा थी। दोनों ही प्रश्न पत्र औसत थे।अभ्यर्थी वागीश श्रीवास्तव ने कहा कि लग रहा था कि पेपर कोरोना के चलते टल जाएगा। लेकिन पेपर आसान था, हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अधिकांश प्रश्न पिछले सालों 2016, 2017 व 2018 की परीक्षा से थे। 

अभ्यर्थियों का दावा है कि 150 में से लगभग 130 प्रश्न रिपीट हुए। जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण के अधिकांश प्रश्न 2017 के पेपर से जबकि बाल विकास के प्रश्न 2016 के पेपर से पूछे गए थे। प्रयागराज में पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी पर परीक्षा देकर निकले प्रभात तिवारी ने बताया कि अधिकांश प्रश्न पिछली परीक्षाओं के थे। सीएवी इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची दीप्ति योगेश्वर व शिक्षा निकेतन नैनी के केंद्र पर पेपर दे रही सुमन पटेल के अनुसार 28 नवंबर को आयोजित परीक्षा का पेपर सरल था। इस बार कठिन प्रश्न थे। ज्ञान भारती इंटर कॉलेज काजीपुर रोड नैनी पर पेपर देने पहुंचे पंकज पांडेय ने बताया कि पेपर तो अच्छा था, मगर कोरोना के सारे नियमों की धज्जियां उड़ गई। बहुत सारे छात्रों की परीक्षा देरी से पहुंचने के कारण छूट गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें