बीएड द्वितीय सेमेस्टर के 12 हजार छात्र प्रोन्नत, प्रथम सेमेस्टर में मिले नंबर के बराबर दिए जाएंगे अंक
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बीएड शैक्षिक सत्र 2020-22 के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को तीसरे सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया है। प्रोन्नत छात्रों को प्रथम सेमेस्टर में मिले अंक के बराबर अंक प्रदान किए जाएंगे। इससे मंडल में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के तकरीबन साढ़े बारह हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए हैं।
शैक्षिक सत्र 2020-22 में बीएड में नवंबर 2021 में प्रवेश लिया गया। कोरोना के चलते पहले ही सत्र प्रभावित हो गया था। सिर्फ प्रथम सेमेस्टर की ही परीक्षा हुई है। प्रवेश के 15 महीनों में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी थी। इसके लिए महाविद्यालय संचालक और छात्र-छात्राएं बराबर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। छात्रों का सत्र न प्रभावित हो इससे प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के 652 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इनमें 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों का अगला सत्र प्रभावित न हो इसलिए बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को तृतीय सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया है। इसके बाद छात्रों की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। नवंबर 2022 तक सभी सेमेस्टर की परीक्षा कराके रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें