Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

16 विद्यालयों पर लटकी मान्यता रद व परीक्षा केंद्र डिबार होने की तलवार



 16 विद्यालयों पर लटकी मान्यता रद व परीक्षा केंद्र डिबार होने की तलवार

केकराही। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए आनलाइन डाटा अपलोड न करने वाले 16 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डीआईओएस ने सोमवार को नोटिस भेज तीन दिन में आख्या तलब की है। नोटिस में कहा गया कि क्यों न आपके विरुद्ध विद्यालय मान्यता व विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण को रद करते हुए जो विद्यालय बोर्ड परीक्षा केंद्र हैं, उन्हें डिबार घोषित कर दिया जाए।

डीआईओएस की ओर से जारी नोटिस के बाद उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों में हड़कंप मचा हुआ है। भेजी नोटिस में डीआईओएस रविशंकर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए आनलाइन डाटा अपलोड किए जाने के लिए वेबसाइट 20 फरवरी तक क्रियाशील की गई थी। इसके अलावा फोन से कई बार डाटा अपलोड किए जाने के लिए कहा गया। 

बावजूद इसके सोनभद्र के 16 प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस के बार-बार निर्देश के बावजूद शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं किया। प्रधानाचार्यों के इस कृत्य को घोर लापरवाही मानते हुए डीआईओएस ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर आख्या तलब किया है। स्पष्ट आख्या प्रेषित नहीं होने पर विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरित करने व परीक्षा केंद्र डिबार किए जाने की कार्रवाई की बात कही है। 

नोटिस जारी किए जाने वाले विद्यालय में मां सोनवर्षा देवी इंटर कालेज मुर्धवा, शिक्षा निकेतन इंटर कालेज गोविंदपुर, सुबास बालिका इंटर कालेज अनपरा, सावित्री प्रकाश इंटर कालेज बगही, नव ज्योति इंटर कालेज चुर्क, विंध्य माध्यमिक गुरमा, पंडित परमेश्वर मा वि तेंदू, विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, चिल्ड्रन इंटर कालेज कसारी, राजकीय आश्रम पद्धति दुद्धी, शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी पांडेय, राजकीय हाईस्कुल सागोबाध, ख्रीष्ट मां वि कचनरवा, मुर्धवा, संगम मा वि बैरखड़ और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बभनी शामिल हैं।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें