प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार 14 मार्च से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। सचिव नवल किशोर के मुताबिक कानपुर और देवीपाटन मंडल के स्कूलों के लिए साक्षात्कार 14 व 15 मार्च को होगा। मेरठ व आजमगढ़ मंडल के लिए 16 से 21 मार्च तक साक्षात्कार प्रस्तावित है। रिक्त पदों के सापेक्ष मेरिट क्रम से एक संस्था के लिए पांच और प्रत्येक स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है।
एक अभ्यर्थी मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका में हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आठ साल पहले लिए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने और उसमें तमाम विसंगतियों के कारण साक्षात्कार शुरू नहीं हो सका। इस बीच चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए और समय देने का अनुरोध हाईकोर्ट से किया है। बुधवार को अवमानना याचिका की सुनवाई होनी है। लिहाजा उससे पहले चयन बोर्ड ने साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया। प्रधानाचार्यों के 599 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2013 को विज्ञापन जारी हुआ था। 599 पदों पर प्रत्येक पद पर सात अभ्यर्थियों के हिसाब से 4193 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है।
Prayagraj NewsPrayagraj Latest NewsUttar Pradesh News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें