यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 : इसी माह मिल सकती है खुशखबरी, जारी हो सकता है 26000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन
UP Police Constable Recruitment 2022 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन इसी माह जारी हो सकता है। परीक्षा एजेंसियों कंपनियों द्वारा टेंडर भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस माह परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन हो जाएगा और कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है।
पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एग्जाम एजेंसी से इन्हीं विषयों से जुड़ा 5000 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करवाएगा। इस प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें