3 February 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs in Hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Q. इकोनॉमिक सर्वे 2021-22 के अनुसार अप्रैल 2019 और दिसंबर 2021 के बीच सबसे अधिक स्टार्टअप कहाँ शुरू किया गया ?
Ans – दिल्ली
- भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न कौन सा है ? – चेन्नई सुपर किंग
- नेशनल स्टार्टअप डे कब मनाया जाता है ? – 16 जनवरी
- भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो कहां पर चलाई गई है ? – दिल्ली
Q. हाल ही में किस देश ने पहली बार संघीय कॉरपोरेट टैक्स लागू करने की घोषणा की है ?
Ans – संयुक्त अरब अमीरात ( UAE )
- विश्व की पहली पेपरलेस सरकार कहां स्थापित की गई ? – UAE
- गोल्डन वीजा का संबंध किस देश से है ? – UAE
- होप मिशन का संबंध किस देश से है ? – UAE
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल का मुख्यालय कहां स्थित है ? – दुबई ( UAE )
Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्पीतुक गस्टर फेस्टिवल मनाया गया है ?
Ans – लद्दाख
- हेमिस महोत्सव का संबंध किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से है ? – लद्दाख
- बाथुकम्बा त्योहार का संबंध किससे है ? – तेलंगाना
- थाईपुस त्योहार का संबंध किससे है ? – तमिलनाडु
- सिग्मों फेस्टिवल का संबंध किस राज्य से है ? – गोवा
Q. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, भारत वन क्षेत्र वृद्धि के मामले में विश्व में कौन से स्थान पर है ?
Ans – तीसरे स्थान
- भारत में प्रतिशत के आधार पर सबसे अधिक वन कहाँ पर है ? – मिजोरम
- भारत में प्रतिशत के आधार पर सबसे कम वन कहाँ पर है ? – हरियाणा
- वन क्षेत्रफल में सर्वाधिक वृद्धि किस राज्य में हुई है ? – आंध्रप्रदेश
Q. वर्ष 2022 में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभुमि दिवस मनाया गया है, इसकी थीम क्या है ?
Ans – वेटलैंड एक्शन फॉर पीपल्स एंड नेचर
- भारत के द्वारा ईरान में कौन से बंदरगाह का निर्माण किया गया ? – चाबहार बंदरगाह
- ईरान की सीमा किस झील से लगती है ? – कैस्पियन सागर झील
- विश्व की सबसे बड़ी झील कौन सी है ? – कैस्पियन सागर झील
Q. 31 जनवरी 2022 को किसने राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्राद्यौगिकी संस्थान ( NIELIT ) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans – डॉ. मदनमोहन त्रिपाठी
Q. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( GAIL ) ने कहाँ पर प्राकृतिक गैस प्रणाली में हाइड्रोजन के मिश्रण की भारत की पहली परियोजना शुरू की है ?
Ans – इंदौर, मध्यप्रदेश
- भारत का पहला LNG प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है ? – नागपुर
- ONGC की पहली महिला महानिदेशक कौन है ? – अल्का मित्तल
- भारत की पहली वाटर प्लस सीटी कौन सी है ? – इंदौर
Q. हाल ही में किसने गैर ईंधन खुदरा स्टोर “हैप्पीशॉप” लॉन्च किया है ?
Ans – HPCL
- भारत में पहला तेल का कुआँ कहां खोदा गया ? – डिगबोई, असम
- पेट्रोल की गुणवत्ता का मापन किससे किया जाता है ? – ऑक्टेन
- ओपेक का मुख्यालय कहां स्थित है ? – वियना, ऑस्ट्रिया
- लीप प्रोजेक्ट किस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा भारत में आरंभ किया गया है ? – फ्लिपकार्ट
Q. 2 फरवरी 2022 में खिजड़िया और बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य को रामसर स्थल घोषित किया गया है। अब भारत में कुल कितने रामसर स्थल है ?
Ans – 49
- भारत में हैदरपुर आर्द्रभुमि कहां स्थित है ? – उत्तर प्रदेश
- थॉल और बधावन आर्द्रभूमि कहां स्थित है ? – गुजरात
- भिंडवास और सुल्तानपुर आर्द्रभूमि कहां स्थित है ? – हरियाणा
- भगवती समिति का संबंध किससे है ? – बेरोजगारी
- तेंदुलकर और रंगराजन समिति का संबंध किससे है ? – गरीबी
- चलैया समिति का संबंध किससे है ? – कर सुधार
- सूर्यप्रकाश समिति का संबंध किससे है ? – संसद टीवी
Q. हाल ही में विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा बना है ?
Ans – चीन
दैनिक समसामयिकी :
- भारत वन क्षेत्र वृद्धि के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है।
- विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्राद्यौगिकी संस्थान के महानिदेशक डॉ. मदनमोहन त्रिपाठी बने।
- गेल ने भारत की पहली हाइड्रोजन की सम्मिश्रण की परियोजना मध्यप्रदेश के इंदौर में शुरू की।
- स्टार्टअप राजधानी के रूप में दिल्ली से आगे निकला बेंगलुरु।
- स्पीतूक गस्टर फेस्टिवल लद्दाख में मनाया गया।
- HPCL के पेट्रोल पंप पर गैर ईंधन खुदरा स्टोर “हैप्पीशॉप” खुलेंगे।
- गुजरात के खिजाड़िया और UP के बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य को रामसर स्थल घोषित किया गया। UAE पहली बार लगाएगा कॉरपोरेट टैक्स, नौ फीसदी की दर से अगले साल से होगा लागू।
- पंजाब नेशनल बैंक ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ काे-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेंस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें