Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

यूपी: सात फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, मुख्यमंत्री लेंगे फैसला



यूपी: सात फरवरी से कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, मुख्यमंत्री लेंगे फैसला

यूपी में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट जारी है। इसको देखते हुए सात फरवरी से यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक कल स्कूल खोलने को लेकर घोषणा भी की जा सकती है। कोरोना केस को देखते हुए गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने स्कूल खोलने को लेकर संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा था कि यूपी में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, अब स्कूल-कॉलेज बंद रखने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि 31 दिसंबर को यूपी में सर्दी के चलते स्कूल कॉलेज बंद किए गए थे। इसके बाद लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए इसे 30 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया था और फिर छह फरवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। साथ ही कक्षाओं को ऑनलाइन जारी रखने के आदेश दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक सोमवार से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जा सकता है। पहले नौंवी क्लास से ऊपर के स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले स्टाफ और छात्रों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही शिक्षक और छात्रों को मास्क भी पहनना होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें