Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

Bihar Board 2022: शुरू हुई 10वीं की परीक्षा, तस्वीरों में देखें जिलों का हाल



 Bihar Board 2022: शुरू हुई 10वीं की परीक्षा, तस्वीरों में देखें जिलों का हाल

Bihar Class 10th Board Exam 2022: बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के 1525 केंद्रों पर 24 फरवरी तक परीक्षा होगी। बता दें, आज  गणित विषय की परीक्षा हो रही है। आइए जानते हैं बिहार के जिलों का क्या है हाल।

सीतामढ़ी: कड़ी चौकसी के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू

जिले में गुरूवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्र के बाहर भीड़ रही। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। जिले में 50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा होगी।पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जिले में कुल  48168 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। जिसमें 24,507 छात्रा व 23,671 छात्र है।सीतामढ़ी सदर में 21, पुपरी में 20 एवं बेलसंड में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाये गए है। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ के 10 मिनट पूर्व पहुंचने का निर्देश दिया गया है। विलंब होने पर प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी।



सुपौल : जिले की के 29 केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय में छात्राओं और छात्रों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है। त्रिवेणीगंज, निर्मली और वीरपुर अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में लगभग 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। विधि व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।



बांका: 34 परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

बांका जिले में कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं है। सुबह 9:30 बजे सभी परीक्षार्थियों को जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। हर जगह पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है । परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में जितने भी फोटो स्टेट की दुकानें हैं सभी को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। परीक्षा को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा जायजा लिया जा रहा है । हर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।





भभुआ: कड़ी सुरक्षा के बीच कैमूर में 26 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच कैमूर जिले में गुरुवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हुई। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। 3 लेयर में जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। उनके हाथों को सैनिटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। परीक्षा के लिए भभुआ अनुमंडल में 15 और मोहनिया अनुमंडल में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 13 वैसे परीक्षा केंद्र हैं, जिस पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है।इस परीक्षा में 29422 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। इनमें छात्रों की संख्या 14718 और छात्राओं की संख्या 14704 है। यह परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व गश्ती दल के अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं।



कटिहार: कदाचार मुक्त वातावरण में मैट्रिक की परीक्षा शुरू

जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन दोनों पालियों में गणित की परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 30164 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जबकि कदाचार पर नियंत्रण करने के उद्देश्य परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है तथा सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता टीम के साथ जोनल दंडाधिकारी सभी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विजय कुमार को लगाया गया है। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन कराने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू किया गया है। ताकि 4 से अधिक लोग एक जगह मजमा नहीं लगा सके। वही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के उपस्थिति में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 4 परीक्षा केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है।



आरा:  5 मिनट लेट पहुंचने पर 50 छात्र-छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश

जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट लेट पहुंचने पर 50 से ज्यादा छात्र- छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया ।पुलिस पहुंच शांत करने के प्रयास में जुट गई है।



किशनगंज:  जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने के बाद अब तक जिले में 3329 लोगों का हुआ पासपोर्ट वेरिफिकेशन

जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से अब इसका लाभ जिलेवासी को बखूबी मिल रहा है। वर्ष 2019 के सितंबर माह में मुख्य डाकघर में पासपोर्ट केंद्र खुलने के बाद अब यहां पासपोर्ट बनवाने के लिये आवेदकों की संख्या बढ़ने लगी है। वर्ष 2020 में कोरोना काल को छोड़ दे तो अब तक 3329 लोगों ने यहां से पासपोर्ट के लिए प्रक्रिया पूरी की है। पहले यहां 1 दिन में 10 लोगों का ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन का आदेश था।अब बढ़ती संख्या को देखते 1 दिन में 40 पासपोर्ट वेरिफिकेशन की अनुमति मिल गई। जिसके बाद आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है। किशनगंज जिला बंगाल, नेपाल व बांग्लादेश से सटा रहने के कारण भी इसका लाभ पासपोर्ट केंद्र को मिल रहा है। आंकड़ों पर गौर करे तो वर्ष 2019 में सितंबर से दिसंबर तक 611 लोगों ने पासपोर्ट के लिए प्रक्रिया पूरी की। वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण काम प्रभावित रहा। लेकिन उसके बाद भी छह माह में 759 लोगों का पासपोर्ट बना। वर्ष 2021 में 1972 लोगों ने पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की। वर्ष 22 में जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक 487 लोग आवेदन दे चुके हैं।



पूर्णिया: 41 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू

पूर्णिया जिला में 41 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी। 24 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में होगी। जिले में कुल 34621 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें 17657 लड़के और 16964 लड़कियां शामिल है। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। जिला स्कूल को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली की परीक्षा 9‌ बजकर 20 मिनट से शरू हुई जो कि 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। दूसरी पाली 1 बजकर 45 मिनट से 5 बजे शाम तक होगी। 25 छात्रों पर एक शिक्षक और एक कक्षा में 2 शिक्षक परीक्षा हॉल में रहेंगे। प्रत्येक केंद्र के लिए एक केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

 



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें