इलाहाबाद विश्वविद्यालय : परास्नातक में चार फरवरी से शुरू होंगे दाखिले
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-23 के तहत एमकॉम और एमबीए में दाखिले के लिए कटऑफ सोमवार को जारी कर दिया गया है। चार फरवरी को परास्नातक के तहत एमकॉम में प्रवेश होगा। चेयरमैन डॉ. एसी पांडेय के अनुसार सभी वर्ग में 146 या इससे अधिक, ओबीसी में 121 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस में 129 या इससे अधिक, एससी में 90 या इससे अधिक अंक पाने वालों और एसटी, शिक्षक-कर्मचारी कोटे के अलावा दिव्यांग कोटे के तहत सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
एमबीए प्रवेश के चेयरमैन डॉ. जेके सिंह ने बताया कि सात फरवरी को सुबह 11 बजे से चैथम लाइन स्थित मोनरिबा के राज शेखर सभागार में काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अनारक्षित वर्ग में 234 या इससे अधिक, ओबीसी में 214 या इससे अधिक, एससी में 176 या इससे अधिक, एसटी में 92 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस में 228 या इससे अधिक, शिक्षक और कर्मचारी कोटे के तहत 199 या इससे अधिक अंक पाने वालों और दिव्यांग कोटे के तहत सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें