जूनियर शिक्षक भर्ती : परिणाम जारी होने के बाद ठप पड़ी जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा
प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 परिणाम जारी होने के बाद महीनों से ठप पड़ी है। अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और शिक्षा निदेशालय पर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया जहां की तहां अटकी पड़ी है।
सूबे में जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के लगभग 15 सौ और प्रधानाध्यापक के तीन सौ पदों के लिए विज्ञापन निकाला। इसके लिए अक्तूबर महीने में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा कराई। 15 नवंबर को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परीक्षा परिणाम में सहायक अध्यापक परीक्षा में लगभग 45 हजार और प्रधानाध्यापक परीक्षा 17 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया।
इसके बाद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह का कहना है कि जब कई महीने बाद भी भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो शिक्षा निदेशालय में अफसरों से मिले। इस पर वहां से बताया गया कि अभी परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से नहीं भेजा गया है। जब अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां बताया गया कि परिणाम भेजा जा चुका है।
अभ्यर्थी निदेेशालय और पीएनपी का चक्कर काटते रहे। तब उन्हें पता चला कि अभी तक परिणाम निदेशालय को नहीं भेजा गया है। सहायक अध्यापक परीक्षा की अभ्यर्थी सपना मिश्रा का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया आगे न बढ़ने से काफी परेशानी होती है। आगे की परीक्षा की तैयारियों में भी कठिनाई होती है।
समायोजन को लेकर भटक रहे चयनित अभ्यर्थी, चयन बोर्ड पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2021 और 2016 भर्ती में चयनित सैकड़ों अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए कॉलेज पहुंचे तो जानकारी मिली कि वहां तो पहले से ही शिक्षक नियुक्त हैं। इसकी जानकारी चयन बोर्ड को दी गई। इसके महीनों बाद भी चयन बोर्ड अभ्यर्थियों का समायोजन नहीं कर सका है। सैकड़ों अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बृहस्पतिवार को इन अभ्यर्थियों ने शिक्षक नेता डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर शीघ्र समायोजन की मांग की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने बताया कि चयन बोर्ड के सचिव से वार्ता में मांग रखी गई कि चयनित अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द समायोजन किया जाए। डॉ. हरिप्रकाश का दावा है कि चयन बोर्ड सचिव ने 20 फरवरी तक सभी अभ्यर्थियों का समायोजन किए जाने का आश्वासन दिया है।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 20 फरवरी तक समायोजन नहीं हुआ तो चयन बोर्ड प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में प्रदेश भर से अभ्यर्थी पहुंचे थे। इसमें सुधाकर ज्ञानार्थी, सुषमा मिश्रा, नीलम देवी, आजाद कुमार, आकाश द्विवेदी, प्रियंका गौतम, वशिष्ठ प्रसाद, अजीत चौहान, अर्चना दीक्षित, हर्षित, अनिल कुमार आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें