यूपी : प्री बोर्ड परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति
कक्षा नौ से 12 वीं तक की प्री बोर्ड परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। ऑनलाइन रही पढ़ाई की वजह से परीक्षा में कम छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले तैयारी के लिए प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है। फरवरी माह तक मात्र 30 फीसदी स्कूलों ने परीक्षा करायी है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर प्री-बोर्ड परीक्षा करायी जाती है। स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। इस स्थिति में कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। अब स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा हो रही है। पांच से दस फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं। सभी छात्रों का भाग लेना अनिवार्य है। हर वर्ष फरवरी से पहले प्री बोर्ड परीक्षा संपन्न हो जाती थी। इस बार मात्र 30 फीसदी स्कूलों में परीक्षा हुई है।
डीआईओएस की तरफ से परीक्षा कराने के निर्देश सभी स्कूलों को दिए गए हैं। प्रधानाचार्य वाइके सिंह का कहना है कि स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों की उपस्थिति कम दर्ज हो रही है। पिछले दो साल से हर परीक्षा ऑनलाइन हो रही थी। इस वजह से छात्रों को सीधे परीक्षा में देने में दिक्कत आ रही है। वैसे भी प्री बोर्ड परीक्षा के अंक हाईस्कूल और इंटर में कोई आधार नहीं बनते हैं। इस वजह से छात्र भी गंभीर नहीं होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें