जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार बने यूजीसी के नए अध्यक्ष
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्छ शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, 'केंद्र सरकार जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार को यूजीसी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त करती है। उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-17 के तहत पांच वर्ष की अवधि तक या उनके 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने तक, जो भी पहले हो, तक नियुक्त किया जाता है।'
जगदीश कुमार को ऐसे समय में यूजीसी अध्यक्ष बनाया गया है जब देश भर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नई शिक्षा नीति को लागू किया जाना है। ऐसे में यह नियुक्ति बेहद अहम मानी जा रही है।जगदीश कुमार को जनवरी 2016 में जेएनयू के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया था। आईआईटी मद्रास से पासआउट कुमार जेएनयू के वीसी बनने से पहले आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर थे। बतौर जेएनयू वीसी, 26 जनवरी 2021 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने उनका कार्यकाल बढ़ाते हुए उन्हें अगले आदेश तक पद पर बने रहने की अनुमति दे दी थी। वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
JNU congratulates hon'ble VC, JNU, Prof. M. Jagadesh Kumar for being appointed as the Chairman, UGC for five years.@mamidala90 @EduMinOfIndia @ugc_india
— Jawaharlal Nehru University (JNU) (@JNU_official_50) February 4, 2022
65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर डीपी सिंह के यूजीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद 7 दिसंबर से यह पद खाली था। सिंह ने 2018 में यूजीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। उच्च शिक्षा नियामक के उपाध्यक्ष का पद भी खाली है। मंत्रालय ने अभी तक जेएनयू में कुमार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें