सेल्फ फाइनेंस कालेजों पर शिकंजा, एडेड को छूट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में गुरुवार से प्रोफेशनल कोर्स विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से सेल्फ फाइनेंस परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के लिए दबाव है, लेकिन एडेड कालेजों को अभी भी इससे छूट मिली हुई है। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
शासनादेश है कि जो भी कालेज परीक्षा केंद्र बनाए जाएं, उसके हर कक्ष में सीसीटीवी लगने चाहिए। बावजूद अधिकांश एडेड कालेजों में कैमरे नहीं लगे हैं। विवि प्रशासन अभी तक यह मानकर चलता रहा है कि एडेड कालेज सरकारी हैं, वहां नकल या किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आती है। जबकि पूर्व में विवि की परीक्षाओं में सेल्फ फाइनेंस कालेजों से अधिक एडेड कालेजों में नकल की शिकायत मिली है।
कुछ एडेड कालेजों में शिक्षकों के स्तर पर भी गड़बड़ी करने की शिकायत मिलती रही है। शासनादेश के बाद एडेड कालेजों को कैमरे से दी गई छूट विवि की पारदर्शी व्यवस्था पर भी प्रहार कर रही है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने सभी कालेजों को शासनादेश के अनुसार कैमरे लगाने के लिए कहा है। दो तरह से निगरानी विवि की परीक्षा में विवि के सचल दस्ते की ओर से निगरानी की जा रही है। तो दूसरी ओर कालेजों में लगे कैमरे से विवि में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा पर नजर रखी जा रही है। कई केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल टूटा
गुरुवार को प्रोफेशनल कोर्स की दो पालियों में परीक्षा हुई। पहले दिन परीक्षार्थियों की संख्या कम थी। इसके बावजूद कई केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा गया था। कई जगह थर्मल स्कैनिग भी नहीं हुई। विवि की ओर से सभी केंद्रों को परीक्षार्थियों को कक्ष में दूर-दूर बैठाने के लिए कहा गया। कुछ जगह से नकल की शिकायत मिली, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने पहले दिन की परीक्षा को शांतिपूर्ण बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें