Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

ऑनलाइन होगी यूपी पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा, जानें- कैसे और कब तक करें आवेदन

 

ऑनलाइन होगी यूपी पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा, जानें- कैसे और कब तक करें आवेदन

यदि आप पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अंतिम सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की हुई बैठक में इसे लेकर मंथन किया गया। परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि पहले दौर की बैठक में प्रक्रिया को लेकर मंथन किया गया। अगली बैठक में प्रवेश की समय सारणी पर निर्णय लिया जाएगा। फरवरी के अंत तक प्रक्रिया शुरू हो जाएग। 

इस बार लखनऊ की दो संस्थानों समेत प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। ऐसा न होने से करीब पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जून में प्रदेश में प्रवेश परीक्षा होगी। ऐसे में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इस बार 1.57 लाख सीटों के सापेक्ष 10 फीसद सीटें बढ़ेंगी। संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पिछले वर्ष नवंबर माह में रिपोर्ट मांगी थी।

रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्राप्त संस्थाओं की द्वितीय पाली पर रोक लगा दी थी। इसके विरुद्ध संस्थानों से अपना पक्ष भी रखने को कहा गया था। संस्थान के प्रधानाचार्यों की ओर से अपना पक्ष रखा गया जिसके आधार पर अब फैसला होना है। तकनीकी शिक्षा परिषद ने संस्थाओं के पक्ष को खारिज कर दिया है। अगस्त से शुरू होने वाले नए सत्र से द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। प्रवेश पर रोक से करीब पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी। प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने प्रवेश पर रोक लगा दी है। 

पालीटेक्निक पर एक नजर 

सरकारी संस्थाएं            154

निजी संस्थाएं               1129

सहायता प्राप्त                 19

कोर्स                             60

सीटें                     1,57000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें