यूपीबोर्ड : विद्यार्थियों के ई-मेल पर मिलेगा प्रवेशपत्र से लेकर बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र से लेकर रिजल्ट तक ई-मेल पर मिल सकेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर विद्यार्थियों का डाटा तैयार किया जा रहा है। बोर्ड की यह नई पहल है, इससे विद्यार्थियों को बोर्ड से मिलने वाले निर्देश सीधे भी मिल सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इन दिनों परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। कॉलेजों को विद्यार्थियों के ई-मेल बनवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
अभी तक बोर्ड परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करते थे और रिजल्ट के लिए भी वेबसाइट पर जाना पड़ता था। अब यह सारी चीजें उनको सीधे मेल पर मिल सकेंगी। सिर्फ इतना ही नहीं परिषद के नए आदेश, अध्ययन सामग्री, छात्रों के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना, परीक्षा केंद्रों की सूचना समेत तमाम जानकारी सीधे मेल मिल सकेेगी।
अगर कोई नया आदेेश जारी होता है तो उसकी भी जानकारी छात्रों को मेल पर ही मिल जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों के ई-मेल बनवाने के निर्देश मिले हैं। सभी कॉलेजों को इस बावत अवगत करा दिया है। परिषद की योजना है कि छात्रों को सीधे मेल पर सारी चीजें उपलब्ध कराई जाएं। बोर्ड रिजल्ट की जानकारी भी मेल पर मिल सकेगी।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव के बाद परीक्षाएं शुरू होने की उम्मीद हैं। नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए परीक्षा कक्षों में दोनों साइड से सीसीटीवी की नजर रहेगी। इसके अलावा वायस रिकॉर्डिंग भी होगी। ऑनलाइन मॉनिटरिंग कराने की भी तैयारी है। ई-मेल बनवाने संबंधी निर्देश भी कॉलेजों को दिए जा चुके हैं।-मनोज कुमार आर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, संभल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें