CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 24 फरवरी से
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य, एक्स-बैक, एलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीएससी एजी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर मुख्य एवं एक्स-बैक, बीएससी होम साइंस प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी।
इसके अलावा सीआईएससीई ने संबंद्ध स्कूलों से कहा है कि जब तक सिलेबस पूरा न हो जाए और उसकी रिविजन न हो जाए, तब तक प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन न हो। बोर्ड ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षाएं मार्च व अप्रैल के बीच होनी चाहिए।आपको बता दें कि सीआईएससीई ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने के बाद शैक्षणिक सत्र को दो टर्म में विभाजित किया गया था। हर सेमेस्टर में लगभग 50-50 प्रतिशत सिलेबस बांटा गया था। इसके अलावा दोनों सेमेस्टर का सिलेबस भी कम किया गया था। फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किए गए थे जिसका रिजल्ट 7 फरवरी 2022 को जारी किया गया।