CSBC : बिहार होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती पीईटी की नई तिथियां जारी
CSBC Bihar Homeguard Constable PET Date : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की नई तारीखें जारी कर दी हैं। अब इस शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 मार्च 2022 व 14 मार्च 2022 को किया जाएगा। पहल यह परीक्षा 7 फरवरी व 8 फरवरी को होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इन्हें डाउनलोड नहीं किया है, वह csbc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
पीईटी देने आ रहे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइंसेस आदि) जरूर लाएं। साथ ही मैट्रिक सर्टिफिकेट, इंटर सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र जरूर लाएं।इस भर्ती परीक्षा के जरिए होमगार्ड पुलिस कांस्टेबल के 551 पदों पर बहाली होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा में हासिल मार्क्स के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग थी।चयनित अभ्यर्थियों के लिए वेतनमान पीबी-1 5200-20200 + ग्रेड पे - 2000, लेवल-3 तय किया गया है।
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
नियत समय (पुरूषों के लिए 6 मिनट एवं महिलाओं के लिए 5 मिनट) में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक एवं/अथवा ऊॅंची कूद स्पर्धा/स्पर्धाओं में न्यूनतम तय मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा । मात्र गोला फेंक एवं ऊॅंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में नियुक्ति के लिए अधिसूचित नियमावली के अनुरूप ‘सिपाही’ के पद पर चयन हेतु मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जायेगी । आधार पर तैयार की जायेगी । शारीरिक दक्षता परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दषा में, मेधा सूची में उनके स्थान का अवधारण, उनकी जन्म तिथियों के आधार पर, एवं समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या अधिक अभ्यर्थियों की दशा में उनकी शैक्षणिक अर्हता के आधार पर किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें