Free NEET JEE Main Coaching : दिल्ली सरकार देगी नीट व जेईई की फ्री कोचिंग, यूं होगा चयन
इसी के तहत एससी-एसटी वर्ग की 160 से अधिक लड़कियों को नि:शुल्क मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग दी जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद सरकार कोचिंग से जुड़े प्रोग्राम को आगे बढ़ा रही है, जिससे दिल्ली के अधिक से अधिक छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल से जुड़ी प्रवेश प्रक्रिया उत्तीर्ण कर उसमें प्रवेश पा सकें।
यूं होगा चयन
11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा ली जाएगी, जिसके परिणाम के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को कोचिंग, टेस्ट सीरीज और परीक्षाओं के लिए जरूरी अकादमिक सहयोग के साथ ही नियमित रूप से निगरानी भी की जाएगी। इस पूरे प्रोग्राम को संचालित करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक निजी संस्था से करार भी किया है।
होनहार छात्रों को बढ़ाना लक्ष्य : सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि हमारा लक्ष्य उन होनहार छात्रों को आगे बढ़ाने का है, जो कोचिंग के लिए फीस नहीं दे पाते हैं। उन सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग देकर सरकार उनके भविष्य को संवारने की दिशा में काम कर रही है। इसी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। वर्तमान में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 30 हजार से अधिक विज्ञान संकाय के 11वीं और 12वीं के छात्र पंजीकृत हुए हैं। फ्री टेस्ट प्रीप्रेशन कार्यक्रम के तहत इंजीनियिरंग, एमबीबीएस, बीडीएस, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल और रिसर्च कोर्स से जुड़ी प्रवेश परीक्षा को लेकर अब छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें