MPPSC PCS : एमपी पीएससी के लिए आवेदन का एक और मौका, इन अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा बढ़ी
MPPSC PCS 2021-2022 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएसी) ने राज्य सिविल सेवा ( पीसीएस ) और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in या mppsc.nic.in या mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब 24 फरवरी 2022 की रात 12 बजे तक एमपीपीएससी प्रिलिम्स 2021 के लिए तक आवेदन कर सकते हैं।
अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के समान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट देय होंगी लेकिन अधिकतम आयु सीमा गणना तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र में 26 फरवरी तक सुधार कर सकते हैं।
इस परीक्षा से राज्य सिविल सेवा में इस बार 283 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं राज्य वन सेवा परीक्षा में कुल 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। राज्य सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा- 2021 की तिथि 24 अप्रैल 2022 है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदक आवेदन पत्र में सावधानी से इनका चयन करें
MPPSC SSE Pre में इन स्टेप्स से करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर UPCOMING EXAM/INTERVIEW के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब Recruitment Advertisement for State Engineering Service Examination 2021 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: अब Registration के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें.
Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
राज्य सिविल सेवा भर्ती के लिए योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
21 वर्ष 40 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
चयन
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन फीस
एमपी के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग - 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी - 500 रुपये
भुगतान इंटरनेट बैकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा
राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदक आवेदन पत्र में सावधानी से इनका चयन करें।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य वन सेवा परीक्षा के इस साल कुल 63 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जा सकता है। 63 पदों में असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के लिए 8 सीटें रखी गई है, फॉरेस्ट रेंजर के लिए 40 सीटों पर भर्तियां होंगी और प्रोजेक्ट मैनेजर के 15 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी।
योग्यता
एग्रीकल्चर, एनवायरनमेंट साइंस, हॉर्टिकल्चर जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही फॉरेस्ट रेंजर और प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी जैसे विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 33 साल से कम होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर अधिकतम आयु सीमा 40 साल मांगी गई है। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें