SSC CGL 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों के लिए जारी किया अहम नोटिस
SSC CGL 2021-2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) सीजीएल 2021 के अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करेक्शन शुल्क जमा कराने में 200 रुपए की जगह 2 रुपए और 500 रुपए की जगह 5 रुपए ही डिडक्ट हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग एक बार फिर शेष आवेदन शुल्क जमा कराने का मौका दे रहा है।
एसएससी सीजीएल आवेदन शुल्क को लेकर आयोग ने मंगलवार, 1 फरवरी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि बकाया आवेदन करेक्शन शुल्क अभ्यर्थी 3 फरवरी 2022 से 4 फरवरी 2022 को रात 11:30 बजे तक जमा करा सकते हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि आवेदन करेक्शन शुल्क जमा कराने के लिए विंडो सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों के लॉगइन पर खुलेगा जिनका शुल्क बकाया रह गया है। अभ्यर्थी यहां आयोग की ओर से जारी नोटिस भी देख सकते हैं।
SSC CGL Form Correction Fees Notice
पहली बार करेक्शन के लिए आवेदक को 200 रुपये और दूसरी बार 500 रुपये का भुगतान करना था। यह शुल्क सभी वर्गों को लिए समान है। एसएससी सीजीएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी थी।
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) - अप्रैल 2022
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां-
इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट।
चयन प्रकिया-
चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें