Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

SSC CHSL: मई में होगी टियर-1 परीक्षा, 12वीं पास 7 मार्च तक कर सकते हैं 4726 पदों पर आवेदन,पढ़ें डिटेल्स



 SSC CHSL: मई में होगी टियर-1 परीक्षा, 12वीं पास 7 मार्च तक कर सकते हैं 4726 पदों पर आवेदन,पढ़ें डिटेल्स

SSC CHSL Recruitment 2022:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  SSC CHSL नोटिफिकेशन 1 फरवरी को जारी कर दिया था। जिसके जरिए  केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों भर्तियां ( SSC CHSL 10+2 ) निकाली। आपको बता दें,  इसका टियर-1 परीक्षा मई 2022 में आयोजित किया जाएगा। आयोग की ओर से जल्द ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।

इसी के साथ आपको बता दें, आवेदन लिंक 7 मार्च 2022 तक उपलब्ध  रहेगा। हालांकि, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख  08 मार्च 2022 है।जो उम्मीदवार 12 वीं पास हैं और उनकी उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं है, वे SSC CHSL भर्ती 2022  के लिए एलिजिबल हैं।SSC CHSL Tier 1 Exam पूरे देश में मई 2022 में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार SSC CHSL टियर 2  में पास होंगे उन्हें टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट में शामिल किया जाएगा।

जानें- चयन प्रक्रिया

  • SSC CHSL Tier 1 2022 -  कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • SSC CHSL Tier 2 2022 -  डिस्क्रिप्टिव  पेपर
  • SSC CHSL Tier 3 2022 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट

एसएससी सीएचएसएल 2020 भर्ती परीक्षा नोटफिकेशन के अनुसार, केन्द्रीय विभागों में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ), लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेकेट्रीएट असिस्टेंट (जेएसए) एवं पोस्टल असिस्टेंट (पीए) के विविध पदों पर भर्ती की जाएगी। एसससी की ओर से जारी वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार कुल 4726 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें से एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में 1538 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीए और एसए पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज, आदि विभागों में की जाएंगी।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें