SSC CHSL Recruitment 2022: SSC ने CHSL भर्ती को लेकर जारी की है कड़ी सूचना, इस भर्ती में क्या होता है टाइ ब्रेकिंग फार्मूला, जानें यहाँ
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हुई थी और इच्छुक अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए सात मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के बीच बेहद ही लोकप्रिय इस भर्ती में 12वीं पास/अपीयरिंग अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरण की परीक्षाओं के बाद किया जाएगा। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों को सबसे पहले टियर 1 की परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में हिस्सा लेना होगा। टियर 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर) में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाएगा और फिर आखिरी चरण यानी टियर 3 की परीक्षा में अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।
SSC ने जारी किया है कड़ा संदेश:
इस भर्ती में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए SSC ने एक कड़ा संदेश जारी किया है। 18 फरवरी 2022को जारी किए गए एक नोटिस में आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वो आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार किये बिना इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दे। दरअसल कई अभ्यर्थी अंतिम समय में आवेदन करने के लिए बैठते हैं, इस वजह से सर्वर स्लो हो जाता है और वे आवेदन नहीं कर पाते हैं। इसलिए SSCने अभ्यर्थियों को पहले ही सूचना दे दी है कि वो जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर लें।
क्या होगा टाई ब्रेकिंग फार्मूला:
इस भर्ती में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते है और ऐसे में यह संभव है कि इसके टियर1 + टियर2 के मार्क्स को मिलाकर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के एक समान नंबर आ जाए। ऐसी स्थिति में सफल अभ्यर्थी के चयन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों के टियर 2 के मार्क्स देखे जाएंगे। टियर 2 में भी मार्क्स समान रहने की स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। अगर अभ्यर्थियों की आयु भी समान रहती है,तो वैसे अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा जिनका नाम अल्फाबेट में पहले आता हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें