SSC GD Constable Result 2020: आयोग ने जारी किया नोटिस, उम्मीदवारों को दी ये जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2020 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट के रोके गए मामलों के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार, आयोग को उन उम्मीदवारों से CPGRM पर कई अभ्यावेदन, RTI आवेदन और शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनके रिजल्ट दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 में रोक दिए गए हैं. भर्ती के रिजल्ट 15 फरवरी 2021 को जारी किए गए हैं.
आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि इन उम्मीदवारों के मामलों की जांच की जा रही है और उम्मीदवारों को उनकी स्थिति के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.
आयोग ने 15 दिसंबर 2021 को दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2020 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 625 उम्मीदवारों के रिजल्ट अनुचित साधनों के संदिग्ध उपयोग के कारण रोक दिए गए हैं और ये आयोग द्वारा मामलों की आगे जांच की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो SSC GD Constable 2020 रिजल्ट के इंतजार में हैं, वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.
जारी रिजल्ट में 67,740 उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षा (PMT)/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित होने के लिए चुना गया था. फाइनल रिजल्ट में, दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के पद पर नियुक्ति के लिए कुल 5690 उम्मीदवारों का चयन किया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें