SSC GD Constable Result 2021 date : एसएससी ने बताया, कब जारी होगा जीडी कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट
SSC GD Constable Result date : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि कांस्टेबल जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल का जारी होगी। रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही थी कि जीडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे फरवरी में जारी होंगे।
लेकिन एसएससी ने शुक्रवार को अपडेटेड रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी होगा। एसएससी ने कहा है कि एमटीसी भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर-1 का रिजल्ट 28 फरवरी 2022 को जारी कर दिया जाएगा।
जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच कराई गई थी। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित वर्ग के लिए 35 फीसदी और एससी, एसटी व ओबीसी के लिए 33 फीसदी अंक क्वालिफाइंग मार्क्स के तौर पर निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर्स को 5 फीसदी (प्रश्न पत्र के कुल मार्क्स का), एनसीसी बी सर्टिफिकेट होल्डर्स को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट होल्डर्स को 2 फीसदी मार्क्स बोनस मार्क्स के तौर पर दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें