UP : असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों की उत्तरकुंजी जारी
असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों में रिक्त 2003 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी गई। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट www. uphesc. org और www. uphesc2021. co. in पर अंतिम उत्तरकुंजी अपलोड कर दी है।
आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने साफ किया है कि उक्त संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी तक आने की उम्मीद है। उसके बाद साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार से 21 दिन पहले सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।सूत्रों के अनुसार आयोग को 47 विषयों में पांच हजार से अधिक आपत्तियां मिली थीं।
आयोग ने 21 दिसंबर तक आपत्तियां ली थी। इसके बाद विषय विशेषज्ञों से इनका निस्तारण कराने में तकरीबन डेढ़ महीने लग गए। लिखित परीक्षा तीन चरणों में 30 अक्तूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को प्रयागराज में कराई गई थी। परीक्षा में तकरीबन एक लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें