UP Constable Recruitment 2022: 26,000 आरक्षी भर्ती के लिए निविदा सबमिट करने वाली एजेंसियों के सामने रखी गई हैं ये शर्तें, जानिए कहां तक पहुंची तैयारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने पुलिस विभाग में सिपाही के 26210 पदों पर भर्ती कराए जाने से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भर्ती बोर्ड ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिस्थितियां सामान्य होने पर ही आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने की इच्छुक एजेंसियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अपनी वेबसाइट पर जारी किए, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि भर्ती परीक्षा स्थिति सुधरने पर ही आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बोर्ड ने यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 26,210 एवं फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की तैयारी से जुड़ी अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मंगाई जा रही हैं। आरक्षी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है। इसलिए उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए। इसके
कब तक सबमिट करनी होगी निविदाएं
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से सिपाही नागरिक पुलिस व फायरमैन के पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा कराए जाने के लिए पात्र कार्यकारी संस्थाएं 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी निविदा दायर कर सकते हैं। इस अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार की कोई दावेदारी मान्य नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट कर लें।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने रखी हैं ये शर्तें
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा आयोजित कराने की इच्छुक एजेंसियों के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिनमें एजेंसी के पास रोजाना 50,000 ओएमआर शीट स्कैन करने की सुविधा, कम से कम 15 कर्मी लैपटॉप के साथ हेल्प डेस्क पर बैठने की, शर्त क्वेश्चन बैंक का निर्माण और उसकी सुरक्षा के साथ रखरखाव एवं डिस्पैच शामिल हैं।
प्रशिक्षण के बाद मिलने वाली सैलरी व अन्य लाभ
यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को लगभग 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह का अनुमानित मासिक वेतन प्राप्त होता है। जिसमें 7वें पे-कमीशन के अनुसार अन्य भत्ते जैसे यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जो इसे एक बेहद आकर्षक सरकारी नौकरी बनाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें