UPHESC Recruitment: सवा महीने में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की उत्तरकुंजी नहीं दे सका उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के परिणाम में अभी समय लगेगा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों के लिए तीन चरणों में आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नों पर 21 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की थी। आयोग ने जनवरी अंत तक आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे लेकिन सवा महीने बाद भी निस्तारण नहीं हो सका है। अब तक 75 फीसदी आपत्तियां ही निपटाई जा सकी हैं। 25 प्रतिशत शेष आपत्तियों के निस्तारण में अभी एक से दो सप्ताह का और समय लग सकता है।
आयोग ने जनवरी अंत तक आपत्तियों का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक 75 फीसदी आपत्तियों का ही निपटारा हो सका है। निस्तारण में अभी एक से दो सप्ताह का और समय लग सकता है। उसके बाद लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होगा और फिर साक्षात्कार का कार्यक्रम तय होगा। इस भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों रिजल्ट के लिए ट्विटर पर अभियान भी छेड़ा था। कोरोना प्रतिबधों को देखते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने ई-मेल से अपनी मांग आयोग के अध्यक्ष और सचिव को भेजी थी।
महाविद्यालयों में बढ़ रही रिक्तियों की संख्या:
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की संख्या बढ़ती जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय को चार हजार रिक्त पदों की सूचना मिली थी लेकिन 2003 पदों पर ही भर्ती निकाली गई। शेष पदों पर सत्यापन कराया गया लेकिन परिणाम क्या हुआ पता नहीं। इस बीच प्राचार्य के 290 पदों पर चयन होने से भी असिस्टेंट प्रोफेसरों के तकरीबन 200 पद खाली हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें