UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इन असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स व अन्य डिटेल जारी, मिल सकता है जॉब का ऑफर
UPSC Civil Services Exam : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के उन अभ्यर्थियों के मार्क्स जारी किए जिन्होंने इंटरव्यू दिया था और दुर्भाग्यवश उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इन उम्मीदवारों के नाम, मार्क्स, रोल नंबर, जन्मतिथि, घर का पता, शैक्षणिक योग्यता व ईमेल आईडी जारी किए हैं। यूपीएससी की इस लिस्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने वाले उन्हीं उम्मीदवारों की डिटेल है जिन्होंने आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स सार्वजनिक करने का ऑप्शन चुना था। यूपीएससी ने ऐसे 964 उम्मीदवारों के मार्क्स (2025 में से कुल मार्क्स) जारी किए हैं।
आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया गया था जिसके अनुसार 836 वैकेंसी के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी है। शेष पदों के लिए आरक्षित सूची का रिजल्ट बाद में जारी किया गया था जिसमें 75 उम्मीदवरों की सिफारिश की गई थी।
भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के आदेश के मुताबिक इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए गए हैं। इससे तमाम अन्य कंपनियों व नियोक्ताओं को योग्य उम्मीदवारों का एक डाटाबेस तैयार करने में मदद मिलेगा। इस डिस्क्लोजर स्कीम के तहत अन्य कंपनियों को इस डाटाबेस की मदद से योग्य उम्मीदवार मिल सकेंगे। नियोक्ता इस डाटाबेस में से उम्मीदवारों के मार्क्स व डिटेल्स चेक करेंगे और उन्हें जॉब का ऑफर देंगे। ऐसे में कभी भी इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के पास प्राइवेट जॉब का ऑफर आ सकता है।
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें