UPSC CSE 2022 : बड़ी खुशखबरी, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 150 पद बढ़ाए गए, पढ़ें 10 खास बातें
UPSC CSE 2022 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की मौजूदा 861 वैकेंसी में इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस ग्रुप ए- IRMS Group A ) की 150 रिक्तियों को भी शामिल कर दिया है। यानी अब सिविल सेवा परीक्षा 2022 ( UPSC Civil Services Exam 2022 ) के जरिए कुल 1011 पदों पर भर्ती होगी। यूपीएससी ने 2 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें 861 वैकेंसी ही थीं।
आपको बता दें कि हाल में रेलवे की 8 सेवाओं को मिलाकर एक कैडर आईआरएमएस ग्रुप ए बनाया गया था। अब इसमें भर्तियां सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होंगी। हाल में इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। 24 दिसंबर 2019 की कैबिनेट बैठक के बाद इन कैडरों के विलय की बात की गई थी।आईआरएमएस की 150 वैकेंसी में से 6 दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
आईआरएमएस (IRMS Group A) की नई 150 वैकेंसी के लिए वही योग्यता रखी गई है जो सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए रखी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
22 फरवरी है सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, जानें अन्य 10 खास बातें
1- सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को होगी।
2- सिविल सेवा के साथ-साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा का भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। भारतीय वन सेवा परीक्षा में 151 वैकेंसी निकाली गई है।
3- सिविल सेवा परीक्षा के लिए योग्यता
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।
4- भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
- एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। या
- इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
5आयु सीमा
न्यूनतम आयु - 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1990 से पहले और 1 अगस्त 2001 से बाद न हुआ हो।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
6. आवेदन वापस लेने का मौका
सिविल सेवा परीक्षा के आवेदकों को आवेदन वापस लेने का अवसर भी मिलता है। आवेदन वापस लेने की सुविधा 1 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 के बीच रहेगी। अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन के बाद लगता है कि वह तैयारी नहीं कर पाएगा तो वह इस सुविधा का लाभ उठाकर अपना अटेम्प्ट बेकार होने से बचा सकता है। आवेदन वापस लेने पर एप्लीकेशन फीस रिफंड नहीं की जाएगी। यूपीएससी ने आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने के सुविधा 2019 में शुरू की थी।
7. महत्वपूर्ण तारीखें
- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (प्रीलिम्स) का नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि - 2 फरवरी, 2022
- आवेदन वापस लेने की तिथि - 1 मार्च 2022- 7 मार्च
- आवेदन की अंतिम तिथि - 22 फरवरी, 2022
- प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि - 5 जून, 2022
- मुख्य परीक्षा की तिथि - 16 सितंबर 2022
8. अवसरों की संख्या
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल अवसरों की संख्या अधिकतम 6 निर्धारित की गई है। हालांकि, ओबीसी उम्मीदवारों को 9 अवसर दिये जाएंगे और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अवसरों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
9. चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
10. आवेदन शुल्क
100 रुपये। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें