यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा रद्द: बलिया में एग्जाम शुरू होने से पहले ही मिल रहा था प्रश्नपत्र
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा को वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ समेत यूपी के 24 जिलों में रद्द कर दिया गया है। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण यह फैसला लिया गया है। मामले में शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जांच के लिए एसटीएफ को लगा दिया गया है। इस प्रकरण में भी कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
बलिया में मंगलवार शाम इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र वायरल हो गया। यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में होनी थी। पेपर के सवाल में होने वाली परीक्षा से मैच करने पर बलिया डीएम ने इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त करने की संस्तुति बोर्ड से की थी।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी और 316 ईआई के प्रश्नपत्र प्रकटन की आशंका में वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ समेत यूपी के 24 जिलों में रद्द परीक्षा निरस्त की गई है।
उक्त परीक्षा की नई तिथि 13 अप्रैल घोषित की है। अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त होने की सूचना के बाद परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लौटा दिया गया। इसको लेकर परीक्षार्थियों में नाराजगी रही। उनका कहना था कि प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि प्रश्नपत्र लीक न हो।
पहले हाई स्कूल संस्कृत फिर इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हुआ वायरल
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने का दावा करने वाला जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर नकेल कसने में फेल साबित हुआ। नतीजा यह रहा कि पहले हाई स्कूल संस्कृत का पेपर और हल की हुई कॉपी परीक्षा होने से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अभी जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू ही थी कि मंगलवार शाम इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र वायरल हो गया।
यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में होनी थी। बलिया डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को वायरल पेपर का इंटरमीडिएट अंग्रेजी के प्रश्न पत्र से मिलान किया तो वह सही निकली। ऐसे में उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति बोर्ड से कर दी। दोनों ही पेपरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने और नकल माफियाओं की ओर से इनको बेचने का खुलासा अमर उजाला ने एक दिन पहले ही कर दिया था।
मुंहमांगी कीमत पर विद्यार्थियों को बेचा गया प्रश्नपत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं का खेल जारी है। दावों के बाद भी जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। अभी 2 दिन पहले परीक्षा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर हाई स्कूल संस्कृत का प्रश्न पत्र के साथ ही हल की हुई कॉपी भी वायरल हो गई थी। इसके साथ ही इसे मुंहमांगी कीमत पर विद्यार्थियों को बेचा भी गया था।
कई लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
वहीं नकल माफियाओं की तलाश टीमें जोर-शोर से जुटी हुई हैं। हालांकि पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, बलिया जिला प्रशासन ने हाईस्कूल संस्कृत का पेपर आउट होने से इनकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें