यूपीएसईएसएसबी टीजीटी जीव विज्ञान 2011 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर छाया संकट, असमंजस में अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2011 जीव विज्ञान विषय का परिणाम अब तक घोषित नहीं कर सका है। हजारों अभ्यर्थियों दस साल से लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे अभ्यर्थियों में निराशा है। इस भर्ती के अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2011 में विभिन्न विषयों के लिए भर्ती निकाली थी। इसमें जीव विज्ञान विषय के 83 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था। जीव विज्ञान विषय की ओएमआर शीट पानी में भीग जाने के कारण लिखित परीक्षा का परिणाम अटक गया था। बाद में गठित एक कमेटी जांच पड़ताल कर परिणाम तैयार करने की राह सुझाकर परिणाम घोषित करने की संस्तुति चयन बोर्ड से कर चुकी है, फिर भी परिणाम अटका है।
हाई कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड वर्तमान में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य भर्ती के साक्षात्कार की तैयारी में व्यस्त है। इसके लिए चयन बोर्ड को 30 मार्च तक इस भर्ती का साक्षात्कार पूरा करना है। साक्षात्कार 14 मार्च से शुरू कराए जाने की तिथि घोषित की जा चुकी है। ऐसे में 83 पदों के लिए हुई जीव विज्ञान विषय की परीक्षा का परिणाम फिर पिछड़ गया है।
पहले तो जीव विज्ञान विषय की ओएमआर शीट का बंडल चयन बोर्ड में पानी से भीग जाने से परिणाम अटका रहा। इस मामले में चयन बोर्ड के सदस्यों की एक कमेटी ने बोर्ड के निर्देश पर जांच की। कमेटी ने कार्बन कापी से ओएमआर शीट का मिलान करके परिणाम तैयार कराने की रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट के बावजूद परिणाम घोषित किए जाने को लेकर चयन बोर्ड मौन है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर का कहना है कि जीवविज्ञान विषय में लिखित परीक्षा के परिणाम को लेकर चयन बोर्ड को निर्णय करना है। उसी आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें