राजस्थान: 3828 स्कूल 12वीं तक हुए प्रमोट, शिक्षकों के बढ़ेंगे 11,000 पद
राजस्थान उन उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है जो, शिक्षकों के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। जहां राजस्थान के 3828 सेकंडरी स्कूलों को सीनियर सेकंडरी स्कूलों में प्रमोट कर दिया गया है। वहीं राजस्थान सरकार की ओर से कहा गया है कि 11 हजार शिक्षकों के नए पद बढ़ाए जाएंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने भर्ती और रिक्त पदों से जुड़ी जानकारी दी।
बेरोजगारों के लिए यह खुशखबरी है। इससे इन पदों पर नई भर्ती की राह भी खुल सकेंगी। साथ ही प्रिंसिपल के भी 3828 पद सृजित होंगे। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि इनमें 3433 सेकंडरी स्कूल और 395 बालिका सेकंडरी स्कूल शामिल हैं।आपको बता दें, राजस्थान राज्य में 3,828 सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रमोट कर दिया गया है। जिसकी वजह से स्कूलों में शिक्षकों की भी आवश्यकता पड़ेगी। बता दें कि 3,828 सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए अब लगभग 11,000 से अधिक नए पद बढ़ाए जाएंगे। आपको बता दें, इन 3,828 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को चलाने के लिए 3,828 पदों पर प्रिंसिपल की भी आवश्यकता होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें