इलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती: मनोविज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर का इंटरव्यू 7 मार्च से
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू है। सेंटर ऑफ एक्सपेरिमेंटल मिनरालॉजी एंड पेट्रोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के इंटरव्यू के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इलाबाद विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से साक्षात्कार होगा।
इलाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सात मार्च को मनोविज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर का इंटरव्यू होगा। इसमें एससी वर्ग से दो, ओबीसी से तीन और सामान्य वर्ग से 18 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आठ और 9 मार्च को मनोविज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद का इंटरव्यू होगा। इसमें दिव्यांग वर्ग से 11, एसटी से 7, एससी से 8, ओबीसी से 9, ईडब्ल्यूएस से 8 और सामान्य वर्ग से 11 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।सेंटर आफ एक्सपेरिमेंटल मिनरालॉजी एंड पेट्रोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 10 मार्च को इंटरव्यू होगा। इस विषय में ओबीसी आठ और सामान्य वर्ग से 16 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कुल 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 और 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 तथा 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें