UPPSC Exam 2022: पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 से 27 मार्च तक Exam
UPPSC Exam 2022: यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद में कराई जाएगी। पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होनी थी लेकिन कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 19 जनवरी को परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा दो सत्रों सुबह 9:30 से 12:30 और दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। 23 मार्च को पहली व दूसरी पाली में क्रमश: सामान्य हिन्दी और निबंध का पेपर होगा। जबकि 24 व 25 मार्च को पहली व दूसरी पाली में क्रमश: सामान्य अध्ययन प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
27 मार्च रविवार को पहली व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर वन व पेपर टू को रखा गया है। सभी वैकल्पिक विषयों के सभी प्रश्नपत्रों में दो खंड होंगे। जिसमें खंड एक से प्रश्नसंख्या एक व खंड दो से प्रश्न संख्या पांच अभ्यर्थियों को हल करना अनिवार्य है। 678 पदों पर भर्ती के लिए एक दिसंबर को घोषित पीसीएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 7688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें