Allahabad University में नए सत्र में दूर हो जाएगी शिक्षकों की कमी, अच्छे से होगी पढ़ाई
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया में अब काफी तेजी आ चुकी है। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य परिषद की बैठक में लिफाफा खुलेगा। इसी के साथ नए सत्र में विभिन्न विभागों को नए शिक्षक मिल जाएंगे। इससे अध्यापन कार्य भी अब अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे नहीं रहेगा। मनोविज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद का साक्षात्कार मंगलवार और बुधवार को होगा। अभ्यर्थियों को चैथम लाइन स्थित अतिथि गृह में सुबह नौ बजे बुलाया गया है।
मनोविज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद का साक्षात्कार आज और कल
इवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 में आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कुल 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं। सोमवार को मनोविज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर का इंटरव्यू संपन्न हो गया। अब मंगलवार और बुधवार को मनोविज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद का साक्षात्कार होगा। इसमें पीडब्ल्यूडी वर्ग से 11, एसटी से सात, एससी से आठ, ओबीसी से नौ, ईडब्ल्यूएस से आठ और सामान्य वर्ग से 11 अभ्यर्थियों को बुलाया है।
एक्सपेरिमेंटल मिनरालाजी एंड पेट्रोलाजी में असिस्टेंट प्रोफेसर का साक्षात्कार 10 को
10 मार्च को सेंटर आफ एक्सपेरिमेंटल मिनरालाजी एंड पेट्रोलाजी में असिस्टेंट प्रोफेसर का साक्षात्कार होगा। इस विषय में ओबीसी वर्ग से आठ और सामान्य वर्ग से 16 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इससे पूर्व व्यवहार एवं संज्ञानात्मक विभाग यानी सीबीसीएस में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए इंटरव्यू 22 दिसंबर 2021 को हो चुका है। जबकि, तीन और चार मार्च को सांख्यिकीय में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें