RRB NTPC CBT 2: रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार बढ़ा
प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे की एनटीपीसी (नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) की परीक्षा को लेकर उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट सब्मिट होने में अभी और समय लगने वाला है। परीक्षार्थियों का इंतजार बढ़ गया है। समिति को 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सब्मिट करनी थी। लेकिन, अभी तक रिपोर्ट सौंपी नहीं जा सकी है।
उच्चाधिकारी समिति उम्मीदवारों के उठाए मुद्दों पर कर रही गौर
समिति अभी उम्मीदवारों के उठाए मुद्दों पर गौर कर रही है। पूरे देश से लगभग तीन लाख आवेदन समिति तक पहुंचे हैं और उनमें से अधिकांश के प्रश्न एक जैसे ही हैं। यह समिति उम्मीदवारों की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर गौर कर रही है, जिनके आधार पर एनटीपीसी के सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के पहले चरण के परिणाम और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने की पद्धति की सिफारिशें देंगी। समिति के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या अभ्यावेदनों की अधिक संख्या है। परीक्षा में अनियमितताओं के चलते परीक्षार्थियों ने विरोध किया था। आरआरबी ने 15 फरवरी से होने वाली एनटीपीसी लेवल टू परीक्षा को स्थगित कर दिया था। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही साफ कर दिया है कि समिति के विश्लेषण के बाद आरआरबी की तरफ से इस पूरे मामले के समाधान की सूचना जारी होगी ।
काफी हुआ था बवाल
रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के लिए देश भर से सवा करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। इससे लगभग 35 हजार पद भरे जाने हैं। इस परीक्षा के लेवल वन का जब रिजल्ट आया तो लाखों परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल किया। 25 जनवरी को प्रयाग स्टेशन पर बवाल के बाद पुलिस ने हास्टल में घुस कर प्रतियोगी छात्रों पर लाठियां बरसाई थी। इसके बाद आरआरबी ने लेवल टू की परीक्षा स्थगित करते हुए उच्चाधिकार समिति का गठन किया था। उम्मीदवारों ने परीक्षा में भेदभाव का आरोप लगाया था। कहा था न्यूनतम योग्यता वालों के साथ अन्याय हुआ है। एक पद के सापेक्ष 10 यूनिक उम्मीदवारों के चयन हो और ग्रुप डी से लेवल टू समाप्त होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें