Bihar Board Topper List : बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर्स पूरी लिस्ट
बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का स्कोर सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव हिंन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए। इस साल कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आगे देखें बिहार बोर्ड के टॅापर्स की लिस्ट-
बिहार बोर्ड टॅापर्स की लिस्ट-
टॉपर (कला संकाय) रैंक स्ट्रीम मार्क्स
मधु भारती 1 कला 463
कैलाश कुमार 1 कला 463
नंदनी भारती 2 कला 461
अभिषेक कुमार 3 कला 460
श्वेता रानी 4 कला 458
शालावी कुमारी 5 कला 455
प्रिया कुमारी 5 कला 455
टॉपर (विज्ञान संकाय) रैंक स्ट्रीम मार्क्स
सोनाली कुमारी 1 विज्ञान 471
अमन राज 2 विज्ञान 470
नवीन कुमार 2 विज्ञान 470
एमडी शकीह 3 विज्ञान 469
कल्पना कुमारी 4 विज्ञान 468
पियंशु राज 5 विज्ञान 466
टॉपर (कॅामर्स संकाय) रैंक स्ट्रीम मार्क्स
सुनंदा कुमारी 1 कॉमर्स 471
एमडी चंद 2 कॉमर्स 470
प्रीति सिंह 3 कॉमर्स 468
शाहिमा बान 4 कॉमर्स 467
शिवानी कुमारी 5 कॉमर्स 465
पीयूष साहा 5 कॉमर्स 465
पिछले साल साइंस स्ट्रीम की टॉपर सोनाली कुमारी रही थीं। उन्होंने 94.2 फीसदी अंक हासिल किए थे। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में मधु भारती के 92.6 फीसदी और कॉमर्स में 91.4 अंकों के साथ सुगंधा वाणी टॉप पर थीं। पिछले साल 12वीं में 78.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें 80.57 फीसदी छात्राएं और 75.71 छात्र शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें