छात्रों को मिलेगी एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकता है आवेदन
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर योगदान के तहत छात्रों को एक लाख रुपये छात्रवृत्ति की सौगात मिलेगी। प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। वर्ष 2020-21 में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम रैंक प्राप्त करने वाले छात्र योजना का लाभ उठा सकेंगे।
ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अलावा लड़कियां और सामान्य श्रेणी के छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। हर श्रेणी से तीन छात्रों का चयन किया जाएगा। पहले चरण में अभी कुल 18 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
चार मार्च तक भेजनी होगी जानकारी
परिपत्र के अनुसार पेशेवर पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, लॉ और अन्य निर्धारित पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र इस योजना के दायरे में आएंगे। प्रति वर्ष छात्रों को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। परिपत्र में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से छात्रों के नाम, अंक, पाठ्यक्रम सहित कई दूसरी जानकारी चार मार्च देने के निर्देश दिए हैं।
आईआईटी के लिए भी छात्र हो रहे तैयार
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आईआईटी-जेईई परीक्षा के लिए भी तैयार किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दस स्कूल के छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति के लिए शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें