मनोविज्ञान में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू आठ से
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरु हो गई है। मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आठ व नौ मार्च को इंटरव्यू होगा। इसके लिए वेबसाइट पर श्रेणीवार कटऑफ जारी किया गया है। तीन और चार मार्च को सांख्यिकीय विषय में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जा चुका है।
इससे पहले 22 दिसंबर को व्यवहार एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र यानी सीबीसीएस में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए इंटरव्यू हो चुका है। इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में आवेदन लिए गए थे। शिक्षक भर्ती में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें